द लंचबॉक्स और ख़ुशी का राज़
रितेश बत्रा की सारी फिल्मों मैं एक बात बार बार निकल के आती है- उनके किरदार एक परिपूर्ण जीवन की छह रखते हैं. ये बात उनके सबसे जाने माने फिल्म में भी हम देख सकते हैं - लंचबॉक्स। इस फिल्म को बहुत लोगों ने उनके खूबसूरत लेखनी और फिल्ममेकिंग के लिए सराहा है, लेकिन हमारा मानना है की अगर हम इस फिल्म को और गहराई से देखें, तो एक ही बात निकल के आती है- की इस फिल्म के क़िरदार की असल चाह 'ख़ुशी' को समझने की है.