इंडिया में कितनी भाषाएँ बोली जाती हैं?
ऐसा कहा जाता है की इंडिया में हर कुछ किलोमीटर पर भाषा बदल जाती है। अगर ऐसा है, तो हम इंडिया में कितनी भाषाएँ बोलते हैं? इस विडीओ मैं हम इंडिया के पहले भाषा सर्वेक्षण की कहानी बताते हैं, और उसको करने वाले जॉर्ज ग्रीरसन की।