
बुद्धिजीव के द्वारा हमारी कोशिश है की हम कुछ ऐसे विडीओ आम लोगों के लिए बना सकें जिनको देख हम समाज और हमारी दुनिया के बारे में और गहरायी से सोच और समझ सकें। हमारा मानना है की इन विडीओ में जिन विचार की हम बात कर रहे हैं उनकी जगह सिर्फ़ बड़े बड़े कॉलेज और महाविद्यालयों के क्लासरूमों में नहीं, बल्कि आम जनता के बीच हर दिन होते चर्चाओं में है। हमारी कोशिश है की हम इन विचारों को आम जनता की बोल चाल की भाषा में उन तक पहुँचा सकें।
With Buddhijeev, we are attempting to create content for the common public through which they can think about and understand the world around them better. It is our belief that the topics covered in these videos are not just meant for the classrooms of colleges and universities; their real place is amidst the day-to-day conversations that take place between people. It is our attempt to bring these topics to the common people in their language.